नई दिल्ली, अगस्त 30 -- सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं तान्या मित्तल को बिग बॉस 19 के पहले वीकेंड के वार पर सलमान खान से तारीफ मिली। सलमान खान ने तारीफ में कहा कि घर में लोग उन्हीं की बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तान्या ने घर में सबको एंटरटेन किया है। तान्या को जब गौरव ने आग लगाने के लिए बर्नर दिया तब भी सलमान खान ने उनका पक्ष सामने रखा। तान्या पर जोक्स क्रैक करने के लिए सलमान खान ने प्रणित मोरे को भी सावधान किया। उन्होंने कहा कि तान्या सब सुन लेती हैं इसलिए आप उनपर ही जोक करते हैं। आप घर के बाकी सदस्यों के साथ ऐसा नहीं कर पाएंगे।तान्या मित्तल हुईं इमोशनल सलमान खान से मिले सपोर्ट और तारीफ के बाद तान्या मित्तल इमोशनल हो गईं। एपिसोड में सलमान खान तान्या मित्तल के साथ मस्ती करते नजर आए। तान्या ने जब कहा कि वो अपने आपको फिनाले में देखती हैं तो सल...