नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- बिग बॉस 19 के आज के एपिसोड में सलमान खान कई कंटेस्टेंट को फटकार लगाने वाले हैं। उनकी लिस्ट में नीलम भी हैं। आज के वीकेंड के वार का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान, नीलम से प्लेग्राउंड वाले टास्क के बारे में सवाल करते हैं। होस्ट उनसे पूछते हैं कि गौरव ने क्या गलत किया था जो वो पूरे घर में उनके खिलाफ बोल रही थीं। जबकि वो टास्क उसके बारे में था। सलमान ने ये भी कहा कि उनका ओपिनियन शो में नजर नहीं आ रहा है।नीलम को फटकार आज के एपिसोड का नया प्रोमो है जिसमें सलमान, नीलम को बता रहे हैं कि उन्होंने प्लेग्राउंड वाले टास्क में गौरव खन्ना के बारे में बोलकर गलती की है। सलमान ने कहा कि वो टास्क एक दूसरे के बारे में बुरा बोलने का ही था। गौरव भी वही कर रहे थे। लेकिन नीलम ने उल्टा उन्हें ही गलत साबित करने की कोशिश की। आगे ...