नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- बिग बॉस 19 का आज वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है। आज सलमान खान कंटेस्टेंट को उनके पूरे हफ्ते का रिपोर्ट कार्ड देंगे। आज के एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें उन्हें मृदुल तिवारी को फटकार लगाते नजर आ आ रहे हैं। इसके अलावा आज के एपिसोड में इस हफ्ते के कैप्टेन अभिषेक बजाज, अश्नूर की भी दोस्ती पर सवाल उठाया जाएगा। साथ ही सलमान अश्नूर को उनके गेम के लिए डांटते दिखेंगे। गौरव खन्ना का टास्क में नहीं शामिल होना भी होस्ट को पसंद नहीं आ रहा है।मृदुल का गेम आज के वीकेंड के वार जा नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान, मृदुल को कहते हैं कि वो हर वक्त किसी न किसी की छत्रछाया में नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर जितने भी उनके फॉलोवर्स हैं उन्हें उनका ये गेम पसंद नहीं आ रहा है और वो उन्हें वोट नहीं कर रहे हैं। View th...