नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- बिग बॉस 19 में ये हफ्ता काफी इमोशनल रहा। सभी कंटेस्टेंट के घरवाले उनसे मिलने घर में आए। आज यानी 22 नवंबर को वीकेंड के वार पर सलमान खान घरवालों से इस फैमिली वीक के बारे में बात करते नजर आएंगे। पिछले हफ्ते घर से कोई भी नॉमिमेट नहीं हुआ था तो इस हफ्ते घर से एक सदस्य का जाना तय है। अभी एविक्टेड सदस्य को लेकर कोई आधिकारि नाम सामने नहीं आया है, लेकिन इस बीच वीकेंड का वार से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया पर आने लगे हैं। बॉटम में मालती, तान्या और कुनिका सदानंद के होने की खबर आ रही है। बिग बॉस के अपडेट्स देने वाली कई साइट्स दावा कर रही हैं कि कुनिका सदानंद शो से बाहर हो चुकी हैं। कुनिका का नाम X पर ट्रेंड कर रहा है और कई सारे हैंडल्स ने लिखा है कि कुनिका के बिग बॉस 19 का सफर खत्म हो चुका है। हालांकि ऑफिशयल अनाउंसमेंट के लिए दर्...