नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- बिग बॉस 19 वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट को उनके बुरे बर्ताव का रिपोर्ट कार्ड देते हुए जबरदस्त फटकार लगाई। सलमान ने नीलम और फरहाना की लड़ाई वाला मुद्दा उठाया,अभिशेक और अश्नूर की दोस्ती की तारीफ की, गौरव खन्ना पर महान बनने का तंज कसा और अमाल मलिक को फरहाना की मां को गाली देने और अपशब्द कहने के लिए डांटा गया। इस दौरान अमाल के पिता डब्बू मलिक भी बेटे को समझाने आए थे। अमाल से बात करने के दौरान सलमान खान को अचानक से सुष्मिता सेन की कही बातें याद आ गई।सलमान को याद आई सुष्मिता सेन अमाल को समझाते हुए सलमान कहते हैं कि सुष्मिता सेन ने ठीक ही कहा है कि जैसा आप रिएक्शन देते हो लोग उसे याद रखते हैं। दरअसल, कुछ समय पहले सुष्मिता सेन का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो कहती हैं कि उन्हें कुछ सालों पहले क...