नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- पिछले कई महीनों से टीवी की दुनिया की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर की नागिन फ्रंचाइजी की नई नागिन का इंतजार हो रहा था। अफवाह तो थी की बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रहीं प्रियंका चाहर चौधरी नागिन बनने वाली हैं। लेकिन अब खुद एकता कपूर ने सलमान खान के सामने पूरी दुनिया को अपनी नई नागिन प्रियंका से मिलवाया। एकता कपूर बिग बॉस 19 पर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट के साथ एक टास्क परफॉर्म किया और फिर अपनी नई नागिन से मिलवाया। प्रियंका ने नागिन बन पहले एक शानदार डांस परफॉरमेंस दी और फिर सलमान के साथ मुलाकात।नागिन बन करेंगी एंटरटेन प्रियंका के लिए या बेहद खास पल था। उन्होंने बिग बॉस 16 से ही देशभर में पहचान बनाई थी। उस सीजन में वह टॉप 3 फाइनलिस्ट में शामिल थीं। अब तीन साल बाद उसी मंच पर एकता कपूर ने उन्हें टीवी की सबसे च...