नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- 'बिग बॉस 19' का आने वाला वीकेंड का वार मजेदार होने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान कई सारे कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे और उन्हें रिएलिटी चेक देंगे। सलमान ने कुनिका सदानंद को फसाद की जड़ बताएंगे क्योंकि उन्होंने अभिषेक बजाज के सामने अमाल मलिक की बात गलत तरीके से पेश की थी। इसके साथ ही सलमान, तन्या मित्तल को उनके बार-बार रोने पर खरीखोटी सुनाएंगे।गौरव से बात करेंगे सलमान बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज बीबी तक के मुताबिक, सलमान, नेहल चुदासमा की भी क्लास लगाएंगे। वह नेहल द्वारा तन्या पर की गई टिप्पणियों की निंदा करेंगे। इसके साथ ही जीशान कादरी की भी क्लास लगाएंगे। इसके बाद वह मजाकिया अंदाज में गौरव खन्ना से कहेंगे, "आखिरकार आप घर में दिखने लगे हैं।" ये सुनते ही गौरव मुस्कुराने लगेंगे।रोने लगेंगे मृदुल गौरव को ही नहीं, ...