नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- बिग बॉस 19 के कल वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने तान्या मित्तल को उनके गेम के लिए जबरदस्त फटकार लगाई। सलमान ने तान्या को बार-बार सिंपैथी कार्ड खेलने वाली, रो कर जानबूझकर ड्रामा करने वाली बताया। सलमान ने ये भी साफ किया कि पूरे घर में वो अकेली ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो शुरू से गेम समझ गई थीं और वो घरवालों के साथ अपने हिसाब से खेल रही थीं। होस्ट ने नीलम को भी फटकार लगाई कि उनका ओपिनियन दिख नहीं रहा है।नीलम को हुआ तान्या की दोस्ती पर शक सलमान खान की जबरदस्त फटकार के बाद नीलम और तान्या को झटका लगा है। सलमान के जाने के बाद नीलम ने तान्या को बताने की कोशिश की कि वो जो भी कर रही हैं वो बाहर फेक और ड्रामा लग रहा है। इसके बाद नीलम ने तान्या से पूछ भी लिया कि क्या वो उनके साथ भी कोई गेम नहीं खेल रही हैं। उन्होंने कहा कि अग...