नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- बिग बॉस 19 शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में हंगामे बढ़ते जा रहे हैं। अब शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि आने वाले एपिसोड में बड़े हंगामे होने वाले हैं। सभी घरवाले अभिषेक बजाज और अशनूर कौर पर भड़कते हैं। वहीं इसके बाद अभिषेक की सबसे लड़ाई भी हो जाती है और शहबाज के साथ तो बात हाथापाई तक आ जाती है।क्या है प्रोमो में प्रोमो में आप देखेंगे कि अशनूर कौर और अभिषेक बजाज साथ में बैठे होते हैं लिविंग एरिया में। इसके बाद फरहाना भट्ट आती हैं और उन पर चिल्लाती हैं कि तुम लोग बच्चे हो क्या। इसके बाद गौरव, अशनूर पर चिल्लाते हैं कि है ये बच्चों की टीम और तुम सबसे बड़ी बच्ची हो। नीलम भी गुस्सा करते हुए बोलती हैं कि अब भी महसूस नहीं अभिषेक को अपनी गलती पर। अभिषेक फिर बोलते हैं कि तो आप लोग डरते हो मुझस...