नई दिल्ली, अगस्त 24 -- टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन का आगाज आज रविवार को होने जा रहा है। यह सीजन काफी देरी से शुरू हुआ है लेकिन उसी हिसाब से मेकर्स ने कई तरह के बदलाव करके इसे खास बनाने की भी पूरी कोशिश की है। ओटीटी और टीवी पर प्रसारित होने जा रहा यह शो कई मायनों में अलग होगा, लेकिन क्या नए प्रयोग करना और इसे पहले से अलग बनाने की कोशिश करना मेकर्स को भारी पड़ सकता है? बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म तो अभी तक यही कयास लगाते नजर आ रहे हैं।क्या फ्लॉप होने वाला है बिग बॉस 19? सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो 'बिग बॉस' से जुड़ी भीतरी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म 'द खबरी' ने अपनी एक X पोस्ट में लिखा, "असली कॉमनर्स (आम लोगों) का सीजन तो बिग बॉस 19 लग रहा है। पता नहीं कहां-कहां से उठाकर लाए हैं ये लोग। आज ...