नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- बिग बॉस 19 के घर से शहबाज बदेशाह बाहर आ चुके हैं। इविक्शन के बाद मीडिया से बातचीत उन्होंने घर और घरवालों के कई सारे भेद खोले। शहबाज से पूछा गया कि घर में सबसे ज्यादा टॉक्सिक कौन लगा। इस पर उन्होंने तान्या का नाम लिया। उन्होंने वजह भी बताई। शहबाज ने कहा कि मीडिया राउंड में भी तान्या भगवान का नाम यूज कर रही थीं। शहबाज ने कहा कि तान्या का भाई भी गेम प्लान के साथ आया था।तान्या है फेक कंटेस्टेंट शहबाज बिग बॉस से बाहर हैं। वह जूम से बात कर रहे थे तो उन्होंने घरवालों पर बात की। शहबाज बोले, उस घर में हर कोई गेम खेल रहा है। फरहाना के लिए बोले कि वह इतना गंदा बोलती हैं कि उनके साथ एक दिन रहना मुश्किल है। जब बात तान्या मित्तल की आई तो बोले, मुझे लगता है कि मैंने उसको डिकोड कर लिया। वह बहुत फेक कंटेस्टेंट है। वह नैरेटिव सेट कर...