नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- बिग बॉस 19 में नजर आए यूट्यूबर मृदुल तिवारी और एक्ट्रेस नीलम गिरी को ऑडियंस ने पसंद किया गया था। फिनाले के इतने नजदीक पहुंचने के बाद नीलम को जनता से सबसे कम वोट्स मिलने के कारण और मृदुल को घर में आई ऑडियंस के वोट्स की कमी की वजह से एविक्ट होना पड़ा था। अब शो से निकलने के बाद मृदुल ने सबसे पहले नीलम से मुलाकत की। मृदुल, नीलम से मिलने उनके घर पहुंचे। ये मुलाकात मुंबई में हुई है।नीलम के घर पहुंचे मृदुल वीडियो में देखा जा सकता है कि मृदुल शो में बनीं बहन नीलम के घर पहुंचते हैं। उन्हें गले लगाते हैं और फिर उनके घर को नमन करते हैं। इस दौरान मृदुल ने बताया कि उन्हें अभिषेक, आवेज, नतालिया के मैसेज आए थे। लेकिन वो सबसे पहले नीलम से मिलने पहुंचे। अब ऐसा हो सकता है कि आगे आने वाले अभिषेक बजाज, मृदुल, आवेज की मुलाकात हो सकती है...