नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- बिग बॉस 19 में फैसले की रात आ चुकी है। वीक 9 में किसका इविक्शन होगा इस पर सोशल मीडिया पर कई ट्रेंड्स चल रहे हैं। अब तक जो रिपोर्ट्स आ ही हैं उनके आधार पर बसीर का इविक्शन लगभग तय माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें बसीर मुंह लटकाए हुए जाते दिख रहे हैं। बिग बॉस से जुड़े अपडेट्स देने वाले कई ट्विटर हैंडल यह दावा कर रहे हैं कि इस हफ्ते बसीर जाएंगे। वहीं उनके फैन्स इसे अनफेयर इविक्शन बता रहे हैं।बसीर आउट? बिग बॉस 19 का गेम इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है। इस हफ्ते के लिए 4 लोग नॉमिनेटेड थे। नेहल चुडास्मा, बसीर अली, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे। कयास लग रहे थे कि डबल इविक्शन होगा। कुछ लोग यह बोल रहे थे कि कंटेस्टेंट को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा। शुक्रवार तक वोटिंग ट्रेंड्स में काफी उथल-पुथल रहा।...