नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- बिग बॉस 19 में जल्द फैमिली वीक शुरू होने वाला है। हर सीजन ये परिवार के सदस्यों का आने वाला हफ्ता शो की TRP और ऑडियंस के लिए बेहद खास होता है। इस हफ्ते से घर में बचे हुए कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने और उनके गेम को आगे बढ़ाने के लिए परिवार वाले आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये परिवार के ये सदस्य अपने पार्टनर के साथ एक दिन रुकेंगे और गेम में अहम किरदार निभाकर जांएगे। फैंस जानना चाहते हैं कि किस कंटेस्टेंट के घर से कौन उन्हें सपोर्ट करने आने वाला है। फैमिली वीक में आ रहे हैं ये घरवाले बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट की मानें तो घर में गौरव खन्ना को सपोर्ट करने उनकी पत्नी आकांक्षा एंट्री लेने वाली हैं। अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक बेटे को फिर से सपोर्ट करने पहुंचेंगे। तान्या मलिक का छोटा भाई शो में नजर आएगा। फरहाना भट्ट की मम्मी कश...