नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में तान्या मित्तल और शहबाज बदेशा के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर तंज कसते हुए निजी बातें तक कह डालीं। वहीं घरवाले सिर्फ पीछे से कॉमेंट्री करते नजर आए। गौरव खन्ना के अलावा किसी ने भी दोनों को रोकने की कोशिश नहीं की। लड़ाई के दौरान शहबाज ने तान्या पर कमेंट करते हुए कहा, "साड़ी पहनकर सिगरेट की बातें करती है।" इस पर तान्या ने बेझिझक जवाब दिया, "हां पीती हूं, और बोल तू, तुझे तो सब पता है न।" बहस यहीं नहीं रुकी। शहबाज ने आगे कहा, "तुझे लगता है लोग पागल हैं? छोटी-सी बात होती है और तू दो मिनट में जाकर रोती है लोगों को दिखाने के लिए. कि देखो, मैं कितनी सुंदर हूं, कितनी संस्कारी हूं, कितनी अच्छी हूं।" इस पर तान्या ने तड़ककर जवाब दिया, "हां, लोगो...