नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Bigg Boss 19 : सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' का लेटेस्ट एपिसोड मस्ती और तंज से भरपूर रहा। घर में हमेशा हलचल मचाने वाले शहबाज बदेशा ने इस बार कुनिका सदानंद को अपना निशाना बनाया और उनके सामने ही उनका मजाक उड़ाना शुरू किया। कुनिका ने भी शहबाज की बातों को मजाक में लिया और घरवालों के साथ जोर-जोर से हंसने लगीं। शहबाज का तंज शहबाज ने कैमरा के सामने कुनिका से कहा, "कुनिका जी मच्छर हैं।" इस पर कुनिका बोलीं, "तुने कभी इतना बड़ा मच्छर देखा है?" शहबाज ने जवाब दिया, "इतना बड़ी मच्छर इसलिए हैं क्योंकि इन्होंने लोगों का बहुत खून पिया है।" ये सुनकर भी खुद को रोक नहीं पाईं और जोर-जोर से हंसने लगीं। वैम्पायर वाला डायलॉग शहबाज ने आगे कहा, "कुनिका इस घर की नहीं, पूरी दुनिया की सबसे बड़ी वैम्पायर हैं। अगर कुनिका जी इस घर से बाहर...