नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- शहबाज बदेशा ने 'बिग बॉस 19' के घर में अमाल मलिक, मालती चहर और जीशान कादरी से बातचीत के दौरान एक दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने कहा, "एल्विश हमारे यहां आया करता था। हमने उसकी बहुत सेवा की है। अपने डिजाइनर्स को बोलकर उसके लिए खास कपड़े तक बनवाए हैं। हर तरह से उसका ध्यान रखा, उसे हमेशा भाई समझा। लेकिन जब मेरे और मृदुल तिवारी के लिए वोटिंग चल रही थी, तब उसने कहा - 'एक तरफा कर दो मामला।'"शहबाज बोले, शहनाज ने दिखाई समझदारी शहबाज ने आगे कहा, "अब अगर तुम्हें दोनों में से एक ज्यादा प्यारा है, तो कम से कम इतना तो कह सकते हो कि 'दोनों मेरे यार हैं पर मैं चाहता हूं कि मृदुल आगे बढ़े।' लेकिन नहीं, उसने साफ कहा कि वो चाहता है मृदुल बिग बॉस में जाए। शहनाज ने भी ऐसी ही स्थिति में बहुत समझदारी दिखाई थी। उसने कहा था कि दोनों बच्चे हैं...