नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- 'बिग बॉस 19' के फैमिली वीक में शहबाज बदेशा के पापा संतोख सिंह सुख आए। उन्होंने आते साथ पहले तो खूब मस्ती की और फिर रात में शहबाज को एक बुरी खबर दी। उन्होंने शहबाज को बताया कि उनके इंस्टाग्राफ पर सिर्फ 1.4 मिलियन फॉलोअर्स जुटे हैं। ये सुनकर शहबाज का मुंह उतर गया क्योंकि फरहाना 40 हजार से 1.7 मिलियन पहुंच गई है और वह 5 लाख से 1.4 मिलियन तक ही पहुंच पाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का बहुत बुरा लग रहा है। ऐसे में अमाल मलिक ने शहबाज को मोटिवेट किया।अमाल ने शहबाज को समझाया अमाल ने शहबाज से कहा, 'तुमको सिर्फ अपनी हेल्थ पर ध्यान देना है और ये फुकरापंती छोड़नी है कि मेरे यार.वो खुद आएंगे तेरे पास। अब तो और आएंगे। तू स्टार बन गया है न। जैसे गुड़ पर मक्खी आती है वैसे ही आते हैं लोग। तू अंधेपन में देख नहीं पाएगा कि ये मेर...