नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- बिग बॉस 19 के अंदर का माहौल इस वक्त बदला हुआ है। शो में शहबाज की फैमिली से उनके पिता ने घर में एंट्री ली तो सभी चेहरों पर रौनक आ गईं। लाइव फीड से कई सारे क्लिप्स वायरल हैं जिनमें शहबाज के पापा संतोष सिंह सुख घरवालों के साथ मस्ती कर रहे हैं। शहबाज अपने पापा को देखकर इमोशनल होते हैं वहीं घरवाले बोलते हैं कि वह शहबाज के छोटे भाई लग रहे हैं।शहबाज के पापा को देख चौंके घरवाले फैमिली वीक में शहबाज के घर से उनके पिता की एंट्री होगी। नया मेहमान देखकर फिर से घरवालों के चेहरे खिल जाएंगे। शहबाज के पिता अमाल से कहेंगे कि उनकी और शहबाज की दोस्ती को लोग पसंद कर रहे हैं। शहबाज अपने पापा हो हिंदी में बोलता देख कहेंगे, पापा आपकी हिंदी मुझे नकली लग रही है। वहीं अशनूर शहबाज के पिता को देखकर बोलीं, अंकल आप तो शबहाज के छोटे भाई लग रहे ह...