नई दिल्ली, अगस्त 30 -- बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड के वार का प्रोमो सामने आया है। ऐसा माना जा रहा था कि एक्टर पहले वीकेंड पर कंटेस्टेंट को उनकी एक हफ्ते के एंटरटेनमेंट का रिपोर्ट कार्ड देंगे। लेकिन असल में एक्टर अपनी बेइज्जती का बदला ;लेते देखे जा सकते हैं। दरअसल, शो में स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे भी हैं। प्रणित ने अपनी कई परफॉरमेंस में सलमान और उनकी फिल्मों, एक्टिंग को लेकर तंज कसे हैं। अब सलमान को मौक़ा मिला अपनी बेइज्जती का बदला लेने का। पहले वीकेंड के वार में सलमान ने प्रणित को जवाब दिया।सलमान ने लिए बेइज्जती का बदला इस प्रोमो में सलमान खान ने स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे से अपनी बेइज्जती का बदला लेते देखे जा सकते हैं। प्रोमो में सलमान, प्रणित से कहते हैं कि उन्होंने जो दूसरों को हंसाने के लिए उनका मजाक बनाया था वो सही नहीं है। इस पर...