नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते वीकेंड का वार बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस बार शो की मेज़बानी सलमान खान के बजाय जानी-मानी फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान कर रही हैं। फराह खान अपने बेबाक और दो-टूक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और इस बार भी उन्होंने घर के माहौल को हिला कर रख दिया है।कुनिका पर फोकस शो में सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं एक्ट्रेस कुनीका सदानंद, जिनके व्यवहार और हाल ही के 'पुरी' इंसिडेंट ने काफी हलचल मचा दी। फराह खान ने वीकेंड का वार में खुलकर कुनीका को उनके व्यवहार को लेकर आइना दिखाया। फराह ने कहा कि जीशान से पुरी लेने और उस मामले को लेकर जिस तरह से ड्रामा हुआ, वह बेहद गैर-ज़रूरी था। फराह ने कड़े शब्दों में कहा कि ऐसी हरकतें शो में स्वीकार्य नहीं हैं और कुनीका को ऐसी स्थिति को समझदारी से डील करना चाहिए था।"बॉ...