नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- Bigg Boss 19 First Elimination: 'बिग बॉस 19' रीऐलिटी शो में जमकर घमासान मचा हुआ है। शो शुरू होने के साथ ही कंटेस्टेंट के असली चेहरे बाहर आने शुरू हो गए हैं। कौन किसका दोस्त है और कौन दुश्मन, ये कह पाना फिलहाल बेहद मुश्किल है। शो को शुरू हुए दो हफ्ते ही हुए हैं कि किसी एक का घर से बेघर होने का वक्त आ गया है। ऐसे में फैंस की धड़कनें तेज है कि घर से कहीं उनका फेवरेट कंटेस्टेंट तो बाहर नहीं हो जाएगा। इस बार भी दूसरे हफ्ते में नॉमिनेशन होगा। इस वीकेंड के वॉर पर घर का पहला नॉमिनेशन होने वाला है। नॉमिनेशन की लिस्ट में 5 दमदार कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है। आइए बताते हैं कि कौन-कौन नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल है।इन पांच पर गिरी नॉमिनेशन की गाज हर सीजन की तरह, इस बार भी दूसरे हफ्ते में नॉमिनेशन होगा। इस वीकेंड के वॉर पर घर...