नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का फाइनली उसका विनर मिल गया है। इस शो की ट्रॉफी गौरव खन्ना ने अपने नाम की। शो की फर्स्ट रनअप फरहाना भट्ट बनीं। पूरे सीजन गौरव के गेम को लेकर कंटेस्टेंट ने ही नहीं बल्कि कई बार सलमान खान ने भी सवाल उठाए। लेकिन गौरव मास्टर माइंड निकले बिना शोर शराबे के ट्रॉफी ले उड़े। ऐसे में अब विनर बनते ही गौरव ने फरहाना भट्ट पर तंज कसा।जब मेरे प्रोफेशन पर सवाल उठा तब टूटा सब्र का बांध गौरव खन्ना से इंटरव्यू में बिग बॉस जर्नी से लेकर फरहाना भट्ट संग झगड़े को लेकर सवाल किया गया। इस पर एक्टर ने कहा, 'मुझे ताने मारती रही, गालियां देती रही, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा। मैं सुनता रहा, मजे में लेता रहा, लेकिन जब उसने मेरे टीवी प्रोफेशन पर सवाल उठाया, जो लोग मेरे साथ बीस साल से जुड़े हैं उन पर सवाल उठाया, जिनक...