नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का मंगलवार का एपिसोड घर में हुई चोरी के बाद आए नतीजों के नाम रहा। एक तरफ जहां बिग बॉस घर में बार-बार तोड़े जाने वाले नियमों को लेकर नाराज दिखे, तो वहीं दूसरी तरफ जीशान कादरी, बशीर और बाकी घरवालों की चोरी वाली बात को लेकर अलग ही नाराजगी देखने को मिली। जहां एक तरफ जीशान और कुछ अन्य लोग इस चोरी वाली बात को लेकर काफी कैजुअल दिखे, तो वहीं दूसरी तरफ अभिषेक और बशीर की नाराजगी का लेवल ही अलग दिखा।लीक हो गई वीकेंड का वार की स्क्रिप्ट अब एक ताजा रिपोर्ट के जानकारी के मुताबिक सलमान खान इस चोरी वाली घटना पर घरवालों को डांटने की बजाए समझाते नजर आएंगे। बता दें कि चोरी वाली बात को लेकर सभी लोग शहबाज पर हावी होते नजर आए थे, लेकिन इस मामले में शहबाज को सलमान खान का सपोर्ट मिलेगा। बिग बॉस से जुड़ी खबरें स...