नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- बिग बॉस 19 के मीडिया राउंड में कंटेस्टेंट्स की खूब ग्रिलिंग हुई। ज्यादातर रिपोर्टर्स के निशाने पर तान्या मित्तल दिखीं और उन्होंने धैर्य के साथ सवालों का जवाब दिया। फरहाना भट्ट से पूछा गया कि वह जब झगड़ती हैं तो बहुत नेगिटिव दिखती हैं और अकेले कैमरे के सामने रोती हैं। लोग उनके कैरेक्टर से कन्फ्यूज हो रहे हैं कि वह असल में कैसी हैं। फरहाना ने इसका जवाब दिया।फरहाना को याद दिलाए गए उनके सारे कांड बिग बॉस 19 के मीडिया राउंड में फरहाना भट्ट से पूछा गया, फरहाना आपका नेचर रिबेलियस है। लड़ती हैं, झगड़ती हैं, रोती हैं, कैमरे के सामने कहती हैं, अब मुझसे नहीं हो रहा। ऑडियंस कन्फ्यूज है कि असली फरहाना कौन है? क्या यह लड़ाई-झगड़ा मुखौटा है, असली फरहाना कुछ और है? आप तान्या को कहती हैं कि वो एक्सट्रीम हैं, लेकिन मैं आपकी बात करूं...