नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर में इस वक्त जमकर घमासान मचा हुआ है। जहां बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट एक तरफ जीत को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उनका फेवरेट स्टार घर से बेघर न हो। बीते दिनों अमाल मलिक के कैप्टन बनने पर काफी बवाल देखने को मिला। वहीं, अब इस वीक के 'बॉस ऑफ द वीक' का रिजल्ट आ गया है। घर का ये सदस्य धुरंधरों की नाक के नीचे से 'बॉस ऑफ द वीक' का खिताब ले उड़ा। आइए जानते हैं कौन है वो?ये कंटेस्टेंट बना 'बॉस ऑफ द वीक' 'बिग बॉस 19' शुरू हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं। ऐसे में अब इस 'बॉस ऑफ द वीक' का रिजल्ट आ चुका है। इस हफ्ते 'बॉस ऑफ द वीक' का खिताब कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी ने अपने नाम किया है। घर में एक मृदुल का गेम शुरू से ही काफी शांत नजर आया है। उनका किस...