नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- 'बिग बॉस 19' में मीडिया राउंड हुआ। मीडिया ने गौरव खन्ना, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट से तीखे सवाल पूछे। इसी बीच, गौरव इमोशनल हो गए। दरअसल, एक रिपोर्टर ने गौरव खन्ना से उनकी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ा सवाल पूछा। रिपोर्टर ने गौरव से कहा कि आपने एस्ट्रोलॉजर से ये सवाल क्यों पूछा कि आपकी किस्मत में पापा बनना लिखा है या नहीं? आप जानते हैं कि आपकी पत्नी आकांक्षा बच्चे नहीं चाहती हैं। फिर क्या आपने ये सवाल पब्लिक की सहानुभूति बटोरने के लिए पूछा था?गौरव खन्ना का जवाब सवाल सुनकर गौरव इमोशनल हो गए। वहीं अन्य कंटेस्टेंट्स भी कहने लगे कि नहीं, गौरव ये चीज को कभी भी यूज नहीं करेगा। वहीं गौरव ने साफ किया कि उन्होंने ऐसा लोगों की सहानुभूति बटोरने के लिए बिल्कुल भी नहीं किया था। उनकी इच्छा है कि वह भी पापा बनें। उनके भी बच्चे हों, ...