नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इस वक्त फैमिली वीक चल रहा है। फैमिली वीक की शुरुआत अशूनर कौन के पिता गुरमीत सिंह और कुनिका सदानंद के बेटे अयान से हुई। अशनूर के पिता ने अशनूर से बात की, उन्हें समझाया और उनपर प्यार लुटाया। दोनों का बॉन्ड देख फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल इमोशनल हो गईं। फरहाना ने तो खुद को संभाल लिया, लेकिन जब मालती चाहर ने गुरमीत सिंह को अशनूर को फ्रूट्स खिलाते देखा तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाईं और रो पड़ीं।तान्या हुईं इमोशनल मालती बोलीं, 'मेरे पापा भी ऐसे ही मुझे खाना खिलाते हैं।' मालती को रोता देख तान्या उनके पास गईं और खुद भी रोने लगीं। तान्या ने मालती से कहा, 'तू इंतजार कर रही है कि तेरे पापा जब आएंगे वो तेरे लिए सबसे लड़ेंगे, लोगों को डांटेंगे। मेरे साथ ये सब कभी नहीं हुआ। मैं कभी पापा का ...