नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- 'बिग बॉस 19' के घर में गौरव खन्ना की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा खन्ना की एंट्री हुई। दोनों के रीयूनियन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं अब खबर आ रही है कि गौरव और आकांक्षा घर में टास्क करेंगे। इतना ही नहीं, उनका रोमांटिक डांस भी दिखाया जाएगा। लाइवफीड के मुताबिक, घर में राशन टास्क होगा। गौरव और आकांक्षा ये टास्क करेंगे। वहीं फरहाना भट्ट और उनकी मम्मी संचालक की भूमिका निभाएंगे। बिग बॉस गौरव और आकांक्षा को समझाएंगे कि उन्हें एक बांस की छड़ी को साथ में पकड़ना है और फिर सामने रखी गेंदों को बांस की मदद से टोकरी में डालना है। वे जिस भी चीज की गेंद टोकरी में डालेंगे वो चीज राशन में एड होती जाएगी। टास्क के दौरान, गौरव और आकांक्षा का तालमेल और रोमांस देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, गौरव और आकांक्षा का एक रो...