नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Bigg Boss 19 का ये वीकेंड का वार सोशल मीडिया पर खबरें बटोर रहा है। यूजर्स सलमान खान पर बायस्ड होने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं कुछ का कहना है कि होस्ट सलमान ये एपिसोड देखे बिना ही कंटेस्टेंट को फटकार लगाते हैं। अब इस बीच पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट, सिंगर राहुल वैद्य ने ट्वीट किया है। राहुल ये सीजन देख रहे हैं और लगातार अपने विचारों को X अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। इस बार राहुल ने ट्वीट कर सलमान के वीकेंड के वार को बायस्ड बताया।राहुल ने कहा बायस्ड राहुल वैद्य ने अपने ट्वीट में लिखा, "पिछली रात का वीकेंड का वार अब तक सबसे बायस्ड वार था।" इसके अलावा कुछ समय पहले भी राहुल ने शो के एपिसोड से जुड़े ट्वीट किए थे। एक में उन्होंने अमाल मलिक के बार-बार सॉरी बोलने के तरीके का मजाक उड़ाया था और अन्य एक ट्वीट में उन्होंने बिग बॉस के इ...