नई दिल्ली, अगस्त 28 -- बिग बॉस 19 का शानदार आगाज 24 अगस्त को हो चुका है। घर में बॉलीवुड से लेकर टीवी और कई जाने माने यूट्यूबर्स और इंफ्लूएंसर की एंट्री हुई है। घर में आते ही कंटेस्टेंट के बीच में युद्ध शुरू हो गया है। हर काई खुद को घर में सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसी बीच अब बिग बॉस 19 को उसका पहला कैप्टन मिल गया है। आइए जानते हैं कौन हैं वो?ये कंटेस्टेंट बना घर का पहला कैप्टन बिग बॉस 19 के घर में खाने से लेकर घर के काम को लेकर कंटेस्टेंट के बीच जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। शो में गौरव खन्ना, जीशान कादरी और अमान मलिक का बाकी घरवालों संग काफी झगड़े देखने को मिल रहे हैं। लेकिन इनकी नाक के नीचे से कैप्टनशिप का खिताब कोई और ही ले उठा। जी हां, बिग बॉस 19 की पहली कैप्टन कोई और नहीं बल्कि कुनिका सदानंद बनी हैं। कुनिका घर में डे वन...