नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- बिग बॉस 19 में फैमिली वीक अब खत्म हो चुका है। एक हफ्ते तक परिवार वालों से मिलने के बाद अब कंटेस्टेंट वापस गेम में वापसी करने लगे हैं। आज वीकेंड का वार एपिसोड धमाकेदार होने वाला है। सलमान खान वापस से अपने गुस्सैल रूप में आ गए हैं। इस वीकेंड पर एविक्शन के साथ कई कंटेस्टेंट को जबरदस्त फटकार लगने वाली है। सलमान ने अमाल और शाहबाज को एक बार फिर उनके गेम प्लान और बदतमीजी के लिए डांट लगाई है। इसके अलावा ये कंटेस्टेंट एविक्ट होने वाली है।अमाल की लगी क्लास वीकेंड के वार एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान खान, अमाल के रवैए पर सवाल उठाते दिख रहे हैं। सलमान कहते हैं कि वो इस पूरे हफ्ते वो मालती के साथ बहुत बदतमीजी के साथ पेश आए हैं। उन्होंने कभी गौरव, प्रणित या फरहाना मुंह पर जवाब नहीं दिया है। वो हमेशा पीठ प...