नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बिग बॉस 19 के आज के एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में मृदुल को अपने फॉर्म में देखा जा सकता है। यूट्यूब पर मिलियन फॉलोवर्स होने के बाद भी उन्हें हर हफ्ते दिखने के लिए टोका जा रहा था। सलमान खान ने खुद कई बार मृदुल पर तंज कसा। लेकिन अब लगता है मृदुल गेम में वापसी कर रहे हैं, नए प्रोमो के मुताबिक उन्होंने फरहाना को जमकर लताड़ लगाई है। घर में सबकी बोलती बंद करने वाली फरहाना अब मृदुल के तंज के आगे चुप बैठीं दिखीं।मृदुल ने फरहाना की बोलती की बंद चिट्ठी वाले टास्क में फरहाना ऑडियंस की भी फेवरिट बन चुकी थी। लेकिन दूसरे कंटेस्टेंट को लगातार परेशान करने और बिना बात के मुद्दे बनाने के लिए उन्हें अब खास रिस्पोंस नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन्हें घर के लगभग हर सदस्य के साथ पंगा लेते हुए देखा गया। अब इस बीच उनकी मृदुल ...