नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- 'बिग बॉस 19' के लाइवफीड के मुताबिक मृदुल तिवारी पूरे घरवालों के सामने तान्या मित्तल के बारे में ऐसे-ऐसे खुलासे करेंगे जिसे सुनकर सब दंग रह जाएंगे। मालती चाहर और नेहल चुडासमा, मृदुल का साथ देंगे और कहेंगे कि मृदुल बिल्कुल सही कह रहा है, तान्या खेल रही है। उसे पता है कि वो क्या कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, मृदुल कहते हैं, "तान्या ने मुझसे कहा, सबका गेम चल रहा है। आमल अकेले बैठा रहता है, ऑडियंस से बात करता है और गाने गाता है। शहबाज हर बातचीत और लड़ाई में घुसता है। मेरा तो तू देख ही रहा है। मुझे ऐसे रहना पसंद नहीं है, लेकिन मैं रोज तैयार होती हूं। कोशिश कर रही हूं न। इसके अलावा हमारा एक सेग्मेंट भी चलता है रात में जिसमें मैं और नीलम सबकी बातें करते हैं। नीलम भी मेरे साथ दिख जाती है।" मृदुल...