नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- बिग बॉस 19 से मृदुल तिवारी के इविक्शन की खबर के बाद सनी आर्या उर्फ तहलका का पोस्ट चर्चा में आ गया है। उन्होंने दो हफ्ते पहले पोस्ट किया था कि 89वें एपिसोड से पहले मृदुल शो से बाहर आ जाएंगे। अब सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिनमें मृदुल के बाहर होने का दावा किया जा रहा है। एक फोटो में उन्हें गौरव खन्ना से गले मिलते भी दिखाया गया है। अचानक हुए इस इविक्शन के बाद अब एक बार फिर से बिग बॉस को स्क्रिप्टेड कहा जा रहा है।क्या बोले थे सनी आर्या सनी आर्या बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। वह मृदुल तिवारी के सपोर्टर हैं। तहलका ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था। तहलका ने वीडियो में बोला था, दोस्तों मृदुल भाई के बारे में तगड़ी जानकारी मिली है, नाम नहीं लूंगा ये अंदर की जानकारी है। 89वें ए...