नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- Bigg Boss 19 : 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों को मूवी नाइट का सरप्राइज मिला। पहले दो राउंड्स में उन्होंने फिल्मी गानों पर डांस किया। वहीं तीसरे राउंड में घरवालों के रियल वीडियो क्लिप्स प्ले किए गए। पहली क्लिप में मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना की प्ले की गई। मृदुल, गौरव से कहते हैं, तान्या 'फेक' हैं और उनके बॉयफ्रेंड्स का जिक्र करते हैं। ये सुनकर तान्या रो पड़ती हैं और मृदुल से कहती हैं, "आपको मेरे बॉयफ्रेंड्स के बारे में नहीं पता, कोई भी मेरा दोस्त ऐसा नहीं बोलेगा। मैं हमेशा लड़कों से दूरी रखती हूं, मैं स्पिरिचुअल हूं और मंदिर जाती हूं।"टूटेगी तान्या टास्क के बाद तान्या, जीशान के सामने रोने लगती हैं। वह जीशान से कहती हैं, "मैंने खुद अपना बिजनेस खड़ा किया है। लोग कहते हैं कि बहुत आगे निकल गई है, लेकिन सपोर्ट...