नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- बिग बॉस 19 का शनिवार वाला वीकेंड का वार जबरदस्त रहा। सलमान खान ने तान्या मित्तल के गेम प्लान और उनकी चालाकी को एक्सपोज किया। वहीं फरहाना को उनके अपशब्दों के लिए फटकार लगाई। इस बीच सलमान गौरव खन्ना, प्रणित मोरे को सपोर्ट करते दिखे। लेकिन मालती के लिए जो कमेंट किया उससे तो उनका दिन ही बन गया। दरअसल, सलमान, फरहाना को बता रहे थे कि उन्होंने किस कंटेस्टेंट को क्या-क्या कहा है। इसी दौरान उन्होंने मालती की सुंदरता की तारीफ की।ये कंटेस्टेंट लगती हैं सुंदर सलमान, फरहाना को याद दिला रहे थे कि उन्होंने गौरव को उनके काम के किये बुरा कहा था जबकि वो टीवी के सुपरस्टार हैं। आगे उन्होंने कहा कि फरहाना ने मालती को कहा था 'शक्ल देखी है अपनी'। सलमान ने कहा 'क्या खराबी है उनकी शक्ल में, मुझे तो बड़ी सुंदर लगती हैं'। सलमान से ये सुनने के ...