नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- बिग बॉस 19 में नजर आ रहे अमाल मलिक और तान्या मित्तल की दोस्ती में दरार आ गई है। शो के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें अमाल कभी दोस्त रही तान्या पर तंज कसते दिख रहे हैं। अमाल और तान्या की दोस्ती पहले हफ्ते से ही शुरू हो गई थी। शुरुआती हफ्तों में दोनों को एक दूसरे की फिक्र करते हुए देखा गया था। तान्या ने कई बार अमाल के लिए स्टैंड लिया, बाकी कंटेस्टेंट से पंगा लिया। अब अमाल ने ही तान्या पर तंज कसे हैं।अमाल और तान्या की लड़ाई नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अमाल, तान्या से कहते हैं, "क्या कर लेगी? मुझसे भिड़ेगी। मुझसे भिड़ेगी। भिड़ के दिखा। इसको खुशी है कि पूरा वीकेंड का वार इसके ऊपर। अब सब बोलेंगे सलमान सर कि मैंने ही घर को वापस उथल-पुथल किया। पूरी कहानी मुझसे ही चल रही है।" अमाल की ये बातें सुन तान्या हैरान न...