नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में तान्या मित्तल पर मीडिया ने सवाल दागे। मीडिया ने साफ पूछा कि आप फेक हो और ये रिएलिटी शो है। आपको लगता है कि आप 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी सच में डिजर्व करती हो? इसका तान्या मित्तल अपने तरीके से जवाब दिया। तान्या ने कहा, 'अगर आप आए हो तो कुछ न कुछ तो देखकर आए ही होगे मेरे बारे में तो आपको इतना तो पता ही होगा कि ये बहुत सारे मंदिर तो गई है। आप मेरी सारी बातें सारी कहानियां फेक भी मान लो, लेकिन आपको ये पता है कि ये मंदिर जाती है।' तान्या ने आगे कहा, 'मैं हमेशा ये बात कहती हूं कि मुझे मेरे राम जी पर बहुत भरोसा है। तो कोई माने या नहीं माने मैं ये बात मानती हूं कि मैं यहां तक पहुंची हूं जैसे भी पहुंची हूं अपने आपको सच्चा और अच्छा मानकर पहुंची हूं और मैं कोशिश करती आई हूं कि इस गेम में कभी भी...