नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- बिग बॉस 19 में फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 7 दिसंबर को इस सीजन के विनर की घोषणा हो जाएगी। इससे पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स पर मंथन जारी है। रीसेंटली शहबाज और अशनूर का शो से पत्ता कट चुका है। अब 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनमें गौरव खन्ना को छोड़कर अमाल मलिक, मालती चाहर, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट नॉमिनेटेड हैं। रिपोर्ट्स हैं कि मिड वीक इविक्शन में इनमें से एक कंटेस्टेंट बाहर हो जाएगा और इस तरह बिग बॉस 19 को 5 फाइनलिस्ट मिलेंगे।फरहाना और गौरव के बीच टक्कर बिग बॉस 19 के नॉमिनेटेड कॉन्टेस्टेंट्स को बचाने के लिए वोटिंग लाइन्स मंगलवार सुबह तक खुली हैं। इविक्शन की घोषणा बुधवार यानी मिड वीक में हो जाएगी। माना जा रहा है कि मालती चाहर या तान्या मित्तल में से एक सफर बिग बॉस 19 से खत्म होने वाला है। सोशल मीडि...