नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली मालती चाहर ने अपने खास दोस्त अमाल मलिक के बारे में सीक्रेट बात बता दी है। शो में एंट्री के बाद मालती को सिर्फ अमाल के साथ लड़ते नहीं दकेह गया था। मालती ने अमाल को अपना अच्छा रोस्ट बताया, कई मौकों पर उनका स्टैंड लिया यहां तक कि उनके स्वेटशर्ट में नजर आई। मालती ने ये भी बताया था कि वो अमाल से पहले मिल चुकी हैं। वहीं अमाल ने अपने दोस्तों को बताया था दोनों की मुलाकात सिर्फ पांच मिनट की थी। लेकिन अब मालती ने अमाल को चेतावनी दे दी है कि वो सब कुछ सच बता देंगी।मालती ने खोली अमाल से असली रिश्ते की पोल दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि मालती, अमाल से कहती हैं कि वो दोनों की मुलाकात के बारे में यहां झूठ क्यों बोल रहे हैं। मालती ने ये भी बताया कि वो अमाल ...