नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Bigg Boss 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में एल्विश यादव गेस्ट बनकर पहुंचे थे। अपने स्पेशल सेगमेंट के दौरान एल्विश ने कंटेस्टेंट के साथ एक मजेदार गेम खेला जिसमें सभी को दूसरे कंटेस्टेंट को जहरीला इंजेक्शन दे कर उनके जहर को बाहर निकालना था। इस दौरान एल्विश ने तान्या मित्तल को उनकी लक्ज़री लाइफ के लिए रोस्ट किया। लेकिन सोशल ,मीडिया यूजर्स के मुताबिक तान्या भी गेस्ट बने एल्विश के साथ अच्छे से पेश नहीं आई।एल्विश का अपमान? एक यूजर ने लिखा कि एल्विश शो में मेहमान बनकर आए थे। ऐसे में तान्या को उन्हें बार-बार अच्छे से बात नहीं कर रही थीं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि एल्विश ने हाथ मिलाने को कहा लेकिन तान्या ने मना कर दिया। बाद में एल्विश ने 'चल' बोलकर तान्या से हाथ नहीं मिलाया। Phekna ka class lena hai to #TanyaMittal Tutorial join ...