नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर का माहौल अब पूरी तरह से बदल चुका है। इस शो में जब से क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की एंट्री हुई है, घर की पूरी सत्ता ही बदल गई है। मालती पहले से ही 'बिग बॉस' और घरवालों के दिमाग की पूरी स्टडी करके आई हैं। इसी वजह से डे वन से ही लाइमलाइट में बनी हुई हैं। लेकिन मालती के निशाने पर सबसे पहले तान्या मित्तल आईं। वो तान्या को डराने से लेकर नीचा दिखाने तक का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रही हैं। कुछ ऐसा ही 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया। मालती की बात सुनकर तान्या फूट-फूटकर रोने लगती हैं।मालती ने बिछाए तान्या के लिए पत्ते वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर मालती चाहर ने 'बिग बॉस 19' में एंट्री की है। शो में आने के बाद मालती को घर के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर...