नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते धमाकेदार ड्रामा देखने को मिलेगा। अपकमिंग एपिसोड में मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच जबरदस्त लड़ाई होने वाली है, जो घर का पूरा माहौल बदल देगी। दोनों के बीच यह झगड़ा इतना बढ़ जाएगा कि बाकी सदस्य भी हैरान रह जाएंगे।तान्या पर मालती लगाएगी गंभीर आरोप सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस' की इनसाइड खबरें देने वाले पेज BB Tak के मुताबिक, मालती चाहर इस लड़ाई के दौरान तान्या मित्तल पर कई गंभीर आरोप लगाएंगी। मालती कहेगी कि तान्या घर के अंदर साड़ी पहनकर संस्कारी और धार्मिक बातें करती है, लेकिन बाहर उसकी एक कंपनी है जो एडल्ट टॉयज का बिजनेस चलाती है। यह सुनते ही तान्या टूट जाएगी और खुद का बचाव करने की कोशिश करेगी।ड्रेसिंग सेंस पर तंज मालती यहीं नहीं रुकेंगी। वह तान्या के ड्रेसिंग सेंस और उसके सोशल मी...