नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- बिग बॉस 19 में फैमिली वीक चल रहा है और इस दौरान अशनूर कौर के पिता आए और उन्होंने शहबाज को बेटी को लेकर किए गए कमेंट पर उनकी क्लास लगाई। अब शहबाज इस पर काफी गुस्सा हैं और वह इस बारे में बात करते हैं और बात ज्यादा बड़ी हो जाती है जिसके बाद उनकी मालती के साथ बहस हो जाती है।मामला है क्या लेटेस्ट एपिसोड में मालती और शहबाज के बीच बहस हो जाती है। बात की शुरुआत होती है शहबाज से जो अशनूर कौर के पिता के बिहेवियर को लेकर अपनी शिकायत जाहिर करते हैं। गौरव उन्हें समझाते हैं कि वह उनकी बेटी हैं और उनका शिकायत करना जाहिर है। दरअसल, अमाल और शहबाज, अशनूर को लेकर काफी गलत बोलते हैं। मालती जो वहीं मौजूद होती हैं वह बोलती हैं कि शहबाज और अमाल का बिहेवियर ही ऐसा है जिस वजह से वह मुश्किल में फंस जाते हैं। वह यह भी बोलती हैं कि उनके ऐसे स...