नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- बिग बॉस 19 फिनाले के करीब है, इस बीच दीपक चाहर ने गेम पलट दिया है। उनकी बहन मालती चाहर के सपोर्ट में क्रिकेटर कम्युनिटी आ गई है। वोटिंग ट्रेंड्स में अब बड़ा उलट-फेर दिख रहा है। दरअसल मालती का वोटिंग गेम तबसे स्ट्रॉन्ग होने लगा था जब एल्विश यादव ने उनके लिए वोट अपील की थी। गौरव खन्ना को अब तक बिग बॉस ट्रोफी का सशक्त दावेदार माना जा रहा है। उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ मृदुल आर्मी का सपोर्ट है। यहां देखें किसको कहां से वोट्स मिलने की उम्मीद है।दीपक चाहर के दोस्तों ने शुरू किया खेल मालती चाहर के भाई दीपक चाहर के क्रिकेटर दोस्तों ने उनके लिए वोट्स की अपील की है। इसके बाद मालती कुछ वोटिंग ट्रेंड्स में टॉप 3 में आ गईं। इन ट्रेंड्स में गौरव खान टॉप पर थे और प्रणीत मोरे दूसरे नंबर पर। सबसे कम वोट्स शहबाज को मिले थे।...