नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- Bigg Boss 19 Wild Card Entry: 'वीकेंड का वार' के रविवार के एपिसोड में सलमान खान स्टेज पर अपने साथ क्रिकेटर दीपक चहर को बुलाएंगे। सीजन की दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चहर से पहले घर में काफी तगड़ा माहौल बनाया जाएगा। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि सलमान खान पहले तो स्टेज पर मालती के भाई और इंटरनेशनल क्रिकेटर दीपक चहर का वेलकम करते हैं और फिर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की घर में एंट्री और उनके यह सीजन जीतने की संभावना के बारे में बात करते हैं। बताया यह भी जा रहा है कि मालती के घर में कदम रखत ही एक नया ट्विस्ट आएगा और तान्या से उनकी दुश्मनी बढ़ेगी।वाइल्ड कार्ड से पहले होगी दीपक की एंट्री प्रोमो वीडियो में सलमान खान दीपक से कहते हैं कि कब से लोग इंतजार कर रहे हैं कि इस सीजन के दूसरे ...