नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Bigg Boss 19 Mridul Tiwari: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में शुरू से ही नताशा के लिए दीवाने होते दिखे मृदुल असल में काफी मनचले इंसान हैं। यह हम नहीं कह रहे बल्कि उनके बयान खुद टीवी पर चीख-चीखकर बता रहे हैं। नताशा को पहली बार देखने के बाद से ही मृदुल उनके लिए सब कुछ करने की कोशिश करते दिखाई पड़े थे, लेकिन असल में बिग बॉस के यह कंटेस्टेंट एक ही वक्त पर दो लड़कियों को डेट कर रहे हैं और वह खुद भी श्योर नहीं हैं कि वह किसको लेकर सीरियस हैं।'दोनों से टॉप लेवल की बात चल रही है' मेकर्स ने बिग बॉस 19 का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें मृदुल गार्डन एरिया में बैठे तान्या और नीलम से बात करते नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान नीलम जब मृदुल से पूछती हैं कि कितने बाबू बना रखा है? तो इसके जवाब में मृदुल ने कहा- दो। नीलम ने पूछा-...