नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- बिग बॉस 19 में चल रहे फैमिली वीक अब तक कुनिका, अश्नूर, गौरव और फरहाना के घर से घरवाले आ चुके हैं। ऑडियंस के लिए अपने फेवरिट कंटेस्टेंट को अपने परिवार वालों के साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं था। गौरव की पत्नी आकांक्षा की विदाई के बाद अब अमाल के घरवाले आए हैं। शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अमाल को सपोर्ट करने उनके भाई और मशहूर सिंह अरमान मलिक ने एंट्री ली है। दोनों भाईयों के बीच इस प्यार को देखकर घरवालों की भी आंखें नाम हो गई।भाई अरमान को देखकर अमाल हुए इमोशनल शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अरमान गाना गाते हुए घर के अंदर आते हैं और स्विमिंग पुल के पास फ्रीज बैठे भाई अमाल को गले लगा लेते हैं। अमाल अपने भाई को सामने देख आंसू रोक नहीं पाते। दोनों का ये प्यार देख फरहाना भट्ट भी इमोशनल नजर आई। सोशल मीडिया पर...