नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- बिग बॉस 19 में नजर आ रही एक्ट्रेस कुनिका सदानंद को उनके सख्त रवैए के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। पहले ही हफ्ते में किचन को अपने कंट्रोल में लेने वाली कुनिका का बॉसी नेचर कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में कई बार घरवाले भी उनके खिलाफ होते नजर आए। हाल में जीशान के साथ हुए विवाद के बाद कुनिका को रोते हुए देखा गया था। ऐसे में उनका कॉन्फिडेंट बढ़ाने के लिए शो पर उनके बेटे अयान लाल को बुलाया गया।कुनिका के बेटे अयान आए शो पर शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान अयान लाल को बुलाते हैं। अयान अपनी मां को सामने देख रोने लगते हैं। अयान कहते हैं कि देश उन्हें देख रहा है और वो बहुत अच्छा कर खेल रही हैं। उन्होंने किन्नर समाज के लिए जो किया था उसके लिए सभी उनके आभारी हैं। कुनिका भी बेटे को सामने देख रोने लगती ह...